नोहर विधायक ने 5 लाख से खरीदी एक हजार राशन किट बीडीओ को सौंपी

0
536
नोहर। कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में नोहर विधायक अमित चाचाण द्वारा जरूरतमंदो के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है। पूरे नोहर विधानसभा क्षेत्र में कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा ना सौये इसके लिए राशन किट जरूरतमंदो तक पहुंचाई जा रही है। मंगलवार को विधायक अमित चाचाण ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विधायक कोटे से 5 लाख रुपये की राशि से क्रय कि गई एक हजार राशन किट पंचायत समिति के विकास अधिकारी यशपाल आसीजा को सोंपी। उक्त राशन कि किट ग्रामीण क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरित कि जाएगी। मंगलवार से राशन किट वितरण का कार्य प्रारंभ हो गया। मंगलवार को ललानाबास दिखनादा व ललानाबास उतरादा ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदो के लिए राशन कि किट भेजी गई। इस मौके पर विधायक अमित चाचाण ने बताया कि संकट के इस दौर में उनका एक मात्र लक्ष्य है कि क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सौये। अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लिए अब तक राशन किट के लिये विधायक कोटे से 40 लाख रुपये जारी किये जा चुके है। इससे पूर्व नगर पालिका को एक हजार राशन कि किट सोंपी जा चुकी है। विकास अधिकारी यशपाल आसीजा ने बताया कि विधायक द्वारा सोंपी गई राशन किट ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो को वितरित कि जाएगी। इस मौके  पर एसडीएम श्वेता कोचर, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण तंवर, संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी, सरपंच प्रताप सहारण, सरपंच आत्मप्रकाश बरोड़, सरपंच बुधराम शर्मा, बिहारीलाल चौमवाल आदि उपस्थित थे। विदित रहे कि विधायक अमित चाचाण ने कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में अब तक विधायक कोष से विभिन्न कार्यो के लिए 53 लाख रुपये जारी कर चुके है।
ये राशन सामग्री है किट में
विधायक अमित चाचाण ने पचायत समिति प्रशासन को सोंपी गई किट में दस किलो आटा,एक किलो चीनी,एक किलो चना दाल,250 ग्राम मिर्च पाउडर, 200 ग्राम धाना, 100 ग्राम हल्दी, 500 ग्राम तेल, 1 किलो नमक,150 ग्राम चाय, 50 ग्राम जीरा व 1 नहाने की साबुन शामिल है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।