कोई भी भूखा ना सोए, खाने के पैकेट का वितरण

0
497

आला प्रशासनिक अधिकारियों की पैनी नजर

संवाददाता भीलवाड़ा। आसींद वर्तमान में राज्य में कोविड -19 के तहत पुनः तेजी से फैल रहे संक्रमण एवं तेज रफ्तार से मानव जीवन एवं स्वास्थ्य रक्षा को निरन्तर बने हुये खतरे एवं संक्रमण से बचाव , नियंत्रण , उपचार के मध्यनजर महामारी के प्रसार की श्रृंखला को प्रभावी ढंग से तोड़ने एवं सामान्य स्थिति बहाल करने को दृष्टिगत रखते हुये नगर पालिका कर्मचारियो द्वारा प्रत्येक हल्के में कोरोना प्रोटोकाल के तहत हाथ की स्प्रे मशीन से प्रत्येक वार्ड में प्रत्येक घर को सोडियम हाईपोक्लोराइड द्वारा सनेटाइज किया जा रहा है । कन्टेनमेन्ट जोन व सेमी कन्टेनमेन्ट जोन व पॉजिटिव आये हुये व्यक्ति के घरो पर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है कोरोनावायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है लगातार संकमित रोगियो की मौतो के आंकड़ो ने आमजन में इतना खौफ पैदा कर दिया कि हर इंसान दशहत मे आ गया है । अधिशासी अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि पालिका कर्मचारियों की अलग-अलग टीमें बनाकर क्षेत्र के विभिन्न जगह पर बेसहारा जरुरतमंद लोगो को एवं कोविड केयर सेन्टर से 80 भोजन के पैकेट वितरित किये गये । जमनेश कुमार , विरेन्द्र सिंह , ओमप्रकाश कामड़ , गौतम चन्द गौखरु , पवन कुमार आदि ने पालिका क्षेत्र की कच्ची बस्तियो में व पालिका क्षेत्र के जरुरतमन्द लोगो को 800 मास्क वितरण किये गये तथा सख्त लॉकडाउन के तीसरे दिन नगर के विभिन्न चौराहे चेक पोस्टों पर मास्क नहीं लगाने वाले व्यक्तियो से 700 रु , जुर्माना राशि वसूल की गयी है । पालिका क्षेत्र के आमजन को अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने हेतू सन्देश दिया । सर्दी , खांसी , जुकाम , बुखार आदि कोरोना संबंधी लक्षण पाये जाने पर शीघ्र सूचना देने हेतु निर्देश प्रदान किये गये ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।