कोई भी राजनेता आप की गरीबी नहीं मिटा सकता : राजवीर

0
298

गरीबी आपके बच्चे ही मिटा सकते हैं कोई राजनेता नहीं :  राजवीर
हनुमानगढ़।
 बुधवार को आम आदमी पार्टी हनुमानगढ़ जिले की यूथ विंग इकाई ने शहर के वार्ड नंबर 57 में वार्ड वासियों से मुलाकात कर आम आदमी पार्टी की रीति व नीतियों से अवगत करवाया । यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राजवीर माली ने बताया कि कैसे आम आदमी पार्टी दूसरी पार्टियों से भिन्न है , राजवीर ने पार्टी द्वारा दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए क्रांतिकारी बदलावो  के बारे में विस्तार से चर्चा की और बताया कि जब तक  देश का हर नागरिक पढ़ा लिखा नहीं होगा तब तक अपने को गरीबी बेरोजगारी नशे आदि की मार झेलनी पड़ेगी । शिक्षा एक मात्र गरीबी हटाने व समाज और देश को आगे ले जाने का जरिया है । जिस पर आम आदमी पार्टी बहुत ही सराहनीय कार्य कर राही ह । इसी मौके पर एडवोकेट अनिल कुमार शर्मा ने युधिस्टर , विजय , बृज मोहन , आरती आदि को पार्टी ज्वाइन इस मौके  राजवीर माली , अनिल कुमार शर्मा ,  प्रगट बराड़ , संजू देवी ,  सनी कश्यप ,  दीपक कुमार आदि मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।