प्रतिभा को कोई भी बाधा आगे बढ़ने से नही रोक सकती: कृष्णशांत

515
-गायन, वादन व नृत्य की प्रायोगिक परीक्षा समपन्न
हनुमानगढ़। टाउन स्थित बबलू संगीत कला केन्द्र में गायल, वादन व नृत्य की प्रायोगित परीक्षा समपन्न हुई। केंद्र के डायरेक्टर लेखराज बबलू ने बताया कि परीक्षा में हनुमानगढ़ के अलावा, झुझनु, सीकर, सुजानगढ, रतनगढ, सरदारशहर, गंगानगर, चुरू, राजगढ से लगभग 327 संगीत प्रतिभागियों ने उत्साह से भाग लिया। परीक्षा के निर्णायक मण्डल में प्राचीन कला केन्द्र चण्डीगढ से कृष्णशांत जी ने बच्चों की गायन, वादन व नृत्य की परीक्षा ली। कृष्णशांत जी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। निरंतर अभ्यास करने वाली प्रतिभा को कोई भी बाधा आगे बढ़ने से नही रोक सकती। जरूरत है प्रतिभाओं को मौका देने की। उक्त परीक्षा का परिणाम जुलाई माह में धोषित किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।