मोदी सरकार: पेंशनधारकों के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं

0
399

दिल्ली: केंद्र सरकार ने कहा है कि पेंशनधारकों के लिए पेंशन जारी करने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं है। संसद में 14 दिसंबर को यह जानकारी दी गई। कार्मिक, लोक शिकायत व पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि मौजूदा समय में केंद्र सरकार के पेंशनधारकों को पेंशन देने के लिए आधार को जरूरी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सभी आयु वर्ग के 87 फीसद पेंशन धारकों के बैंक खाते आधार से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रयास किया है कि केंद्र सरकार के सभी पेंशनधारकों के खाते आधार संख्या से जोड़े जाए। इससे उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अतिरिक्त सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को बूढ़े और दुर्बल पेंशनधारकों सहित दूसरों को आधार संख्या जारी करने के लिए अधिकृत किया गया है।’

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्वीटर पर फॉलो भी कर सकते हैं।)