‘‘नो मास्क-नो एन्ट्री’’ अभियान प्रारंभ किया

0
303

संवाददाता भीलवाड़ा। कोविड-19 के विरूद्ध जन आंदोलन के तहत जोन 11 में वार्ड 46 में मालू अस्पताल के पास वाले चैराहे से नो मास्क – नो एंट्री अभियान प्रारंभ किया गया । इस दौरान कोरोना के विरुद्ध जनजागरूकता पैदल रैली भी निकाली गई। अभियान द्वारा लोगों को कोविड – 19 के विरुद्ध अवेयरनेस के लिए प्रेरित किया गया ,वहाँ से निकलने वाले वाहनो पर स्टीकर लगाए गए । आने जाने वाले लोगो को जागरूक किया गया ,मास्क पूरा लगाने के लिये प्रेरित किया गया ,उनके नाम मोबाइल नंबर, आयु तथा फोटो अपलोड किए। जिन्होंने मास्क नही लगाया हुआ था उनको समझाइश करके मास्क वितरण किए गए । कार्यक्रम में जोन समन्वयक व्याख्याता राकेश जांगिड़, स्वास्थ्य निरीक्षक ज्ञान चंद खोखर ,जमादार कमलेश ,अनिल एवं राकेश तथा समाजसेवी प्रकाश नकवाल उपस्थित थे।
जोन 6 में वार्ड 31 व 32 में नीलकंठ महादेव मंदिर के पास नो मास्क – नो एंट्री अभियान प्रारंभ किया गया । काॅविड-19 के विरुद्ध अवेयरनेस के लिए लोगों को प्रेरित किया गया,वाहनो पर स्टीकर लगाए गए। आने जाने वाले लोगो को जागरूक किया ,मास्क पूरा लगाने के लिये प्रेरित किया ,उनके नाम मोबाइल नंबर आयु तथा फोटो अपलोड किए,जिन्होंने मास्क नही लगाया हुआ था उनको समजाइश करके मास्क वितरण किए गए ।काय्रक्रम में स्वास्थ्य निरीक्षक राजेन्द्र खोखर ,जमादार गोपाल चन्नाल ,राम लाल तथा भेरू दत्त ,एन सी सी केडेट सत्य नारायण मालावत उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।