राजकीय व निजी कार्यालयों में बिना मास्क प्रवेश वर्जित

1011

संवाददाता भीलवाड़ा। कोरोना महामारी से बचाव की गाइड लाइन के प्रचार प्रसार हेतु जन आन्दोलन कार्यक्रम के तहत आज वार्ड संख्या 13 में सरकारी, निजी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं प्रवेश नहीं*के स्टीकर सरकारी गाइडलाइन के पम्पलेट लगाये गये। कार्यक्रम की शुरुआत सर्किट हाऊस से नगर विकास न्यास के सचिव संजय शर्मा ने मास्क वितरण कर स्टिकर लगाकर की तथा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश सुझाव दिए। जन आंदोलन के तहत सरकारी विद्यालयो , बैंक, निजी व सरकारी कार्यालयों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पम्पलेट तथा स्टीकर लगाये गये। जोन समन्वयक अमित कुमार दर्जी के अनुसार राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के सचिव प्रेम शंकर जी जोशी, नगर परिषद के जमादार गणपत , NCC की जया राठोड़ कृष्णा साहु ने टीम भावना के साथ कार्यक्रम में सहयोग कर जनसाधारण को साथ लेते हुए सरकारी गाइडलाइन का प्रचार प्रसार किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।