नशों की मंडी नहीं ..खिलाड़ियों के शहर से जाना जाएगा 

0
183
गत दिनों सिरोही के शिवगंज में आयोजित 66 वीं राज्य स्तरीय स्काई मार्शल आर्ट 14 वर्षीय छात्र छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर सादुलशहर  लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का विजय जुलूस के साथ स्वागत किया गया।
 संजीवनी कान्वेंट स्कूल के संचालक और देव स्पोर्ट्स क्लब के डायरेक्टर देवेंद्र राजपूत ने बताया कि  मॉडर्न डिफेंस स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता में संजीवनी कॉन्वेंट स्कूल के मानविंदर और लक्ष्य ने स्वर्ण पदक जीता । पदक जीतकर सादुलशहर पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक कमेटी संदीप सिंह व गगनदीप सिंह की अगुवाई में  विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया । उसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा विजय रैली का आयोजन किया गया। शहर के खेल प्रेमियों वह गणमान्य व्यक्तियों द्वारा जगह-जगह  खिलाड़ियों पर पुष्प वर्षा कर माला पहनाकर स्वागत किया विदित रहे इस प्रतियोगिता में श्रीगंगानगर जिले में प्रथम स्थान हासिल किया था जिसमें 8 खिलाड़ी सादुलशहर के शामिल थे । देवेंद्र राजपूत ने कहा कि हमारी संस्था देव स्पोर्ट्स क्लब और संजीवनी कान्वेंट स्कूल का सपना है की सादुलशहर की  पहचान  नसों की मंडी की बजाए खिलाड़ियों के शहर से हो । इसके लिए हम ज्यादा से ज्यादा युवाओं को खेल से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं आने वाले समय में हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर  पर सादुलशहर का नाम रोशन करेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।