1 फरवरी से ATM से पैसे निकालने पर कोई सीमा नहीं: RBI

607

नई दिल्ली: RBI ने सोमवार जानकारी दी कि 1 फरवरी से एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट समाप्‍त हो जाएगी। अब हफ्ते में एक बार में 24 हजार रुपए निकाले जा सकेंगे। बता दें कि नोटबंदी के बाद एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट लगातार बढ़ाई गई थी। हाल ही में यह लिमिट बढ़ाकर 10 हजार रुपए की गई थी।

हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि बैंक अपनी सीमाओं को देखते हुए निकासी की लिमिट तय कर सकते हैं। इसके अलावा एक सप्‍ताह में 24 हजार रुपये निकालने का नियम जारी रहेगा। आरबीआई ने बताया कि चालू खातों से निकासी की लिमिट हट गई है।

मुख्य बिंदु:

  • पहले बैंक के काउंटर से सेविंग्स अकाउंट्स से एक हफ्ते में 10 हजार रुपए निकालने की लिमिट थी। फिर 24 हजार की लिमिट तय की गई।
  • अब सेविंग अकाउंट्स पर विदड्रॉअल लिमिट जारी रहेगी। इस पर बाद में फैसला लिया जा सकता है। इसी वजह से अभी एटीएम से आप 24 हजार रुपए से ज्यादा नहीं निकाल सकेंगे।
  • पहले करंट अकाउंट से एक हफ्ते में पैसा निकालने की लिमिट 50 हजार रुपए थी। जनवरी में यह एक लाख रुपए की गई थी।
  • अब करंट अकाउंट्स, कैश क्रेडिट अकाउंट्स और ओवरड्राफ्ट अकाउंट्स से पैसा निकालने की लिमिट तुरंत खत्म कर दी गई है।
बता दें कि आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद एटीएम से पैसे निकालने पर बंदिश लगा दी गई थी। इसके चलते एक दिन में दो हजार रुपये ही निकाले जा सकते थे। बाद में इसे ढाई हजार रुपये किया गएक फरवरी से एटीएम से पैसा निकालने की लिमिट समाप्‍त या था।

8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के बड़े नोटों को अमान्य करार दे दिया था, जिससे देश में नकदी की किल्लत पैदा हो गई थी। एटीएम और बैंक में भी नए 500 और 2000 रुपये के नोटों की कमी देखी गई थी। इसके साथ ही पैसे निकालने की लगी बंदिशों के चलते लंबी लाइनें लग गई थी। नोटबंदी के शुरुआती दिनों में देशभर के एटीएम में रोजाना 2 से 3 हजार करोड़ डाले जा रहे थे जो कि अपर्याप्‍त थे।