‘मैं मायके चली जाउंगी…’ गिरिराज ने साधा नीतिश पर निशाना, क्या बिहार में फिर NDA आ रहा है?

बिहार में चल रही सियासी उठापटक पर गिरिराज सिंह बोले, "पहले भी नीतीश कुमार गाना गाते थे कि मैं मायके चली जाउंगी, लेकिन हमारे लिए नीतीश कुमार के दरवाजे बंद हैं।

0
202

Bihar Political Crisis: चार दिन पहले पटना में लालू यादव के निवास पर दही-चूड़ा कार्यक्रम में नीतीश कुमार शामिल हुए थे और अब खबर आ रही है कि जेडीयू और आरेजडी के बीच अनबन गहरा गया है। पटना से दिल्ली तक बैठके चालू हो गई हैं। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को संदेश दिया है- बिहार में अमन चैन बना रहे।

हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में तल्खी बढ़ गई है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें: बिहार में खेला चालू… परिवारवाद बयान के बाद तेज हुई सियासी हलचल, जानें BJP ने तुरंत किसे दिल्ली बुलाया?

इधर बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर भाजपा में भी हचलच दिखाई दे रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शाम साढ़े सात बजे अपने आवास पर बिहार के भाजपा नेताओं के साथ बैठक करेंगे। पार्टी ने बिहार प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी को तुरंत दिल्ली पहुंचने का आदेश दिया है। वह पूर्व डिप्टी सीएम रेणू देवी के साथ रवाना हो गए हैं। वहीं बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्रियों को भी दिल्ली पहुंचने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी ‘मोदी टीम’ लॉन्च हुआ BJP का थीम सॉन्ग, देखें VIDEO

गिरिराज के कटाक्ष ने दिया इशारा
बिहार में चल रही सियासी उठापटक पर गिरिराज सिंह बोले, “पहले भी नीतीश कुमार गाना गाते थे कि मैं मायके चली जाउंगी, लेकिन हमारे लिए नीतीश कुमार के दरवाजे बंद हैं। उनके लिए बीजेपी में जगह नहीं है। नीतीश कुमार कुर्सी से जमे हुए हैं, वह अपनी कुर्सी और लालू परिवार नहीं छोड़ सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 94 लाख परिवारों को देगी 2-2 लाख रुपए, जानें कैसे ?

AIMIM ने कहा-कछुआ के सिर पर सवार होकर नदी पार नहीं होती
AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विश्वास के पात्र नहीं रहे। जो लोग उनके साथ हैं उन्हें सोचना और समझना चाहिए कि कछुआ के सिर पर सवार होकर नदी पार नहीं होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।