क्या फिर पलटेंगे नीतिश कुमार सरकार? जानिए कल क्या कुछ बदलने वाला है बिहार में…

0
268

bihar nitish kumar: बिहार में अचानक बदले राजनीतिक माहौल के बीच खबर है कि बिहार में नीतीश-लालू का गठबंधन टूट गया है। इसके लिए विधायकों का आना शुरू हो गया है। नीतीश कुमार रविवार सुबह 10 बजे विधायक दल की बैठक के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। JDU कोर कमेटी की बैठक में यह फैसला लिया गया। राज्यपाल से कल ही नए सीएम के तौर पर शपथ दिलाने की मांग करेंगे।

हमें व्हाट्सऐप पर फॉलो करें लिंक नीचे है-
हमारे साथ व्हाट्सऐप चैनल पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

पार्टी सूत्रों का दावा है कि नीतीश 2 डिप्टी सीएम के साथ शपथ लेंगे। भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। शपथ समारोह में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्या है हेल्थ इंश्योरेंस Cashless Everywhere पॉलिसी, जानें कैसे मिलेगी सुविधा, पढ़ें पूरी डिटेल

उधर, सीएम नीतीश कुमार शनिवार को सरकार के कामकाज में व्यस्त रहे और विकास कार्यों को लेकर बक्सर का दौरा किया लेकिन उनकी सहयोगी पार्टियों में हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें कॉल किया लेकिन उनकी नीतीश कुमार से बात नहीं हो पाई। दूसरी तरफ आरजेडी ने विधायकों की पटना में बैठक बुलाई जिसमें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया कि ‘बिहार में खेला होना बाकी है’। उधर, एनडीए के सहयोगी एलजेपी पासवान के नेता चिराग पासवान का कहना है कि कुछ समय में सारी चीजें साफ हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें: बिहार में खेला चालू… परिवारवाद बयान के बाद तेज हुई सियासी हलचल, जानें BJP ने तुरंत किसे दिल्ली बुलाया?

2013 की घटना को दोहराएंगे नीतीश
16 जून 2013 को बीजेपी से नाता तोड़े जाने के बाद बिहार की नीतीश सरकार ने बीजेपी के 11 मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त किया था। ऐसे में 2013 के इतिहास को एक बार फिर से नीतीश कुमार दोहरा सकते हैं लेकिन इस बार बीजेपी नहीं बल्कि आरजेडी के मंत्री बर्खास्त होंगे। उस वक्त नीतीश के पास बहुमत के करीब आंकड़ा भी था लेकिन इस बार नीतीश कुमार की पार्टी के पास केवल 45 विधायक है और वह बहुमत से काफी दूर हैं। वहीं, बीजेपी के पास 78 विधायक हैं।

ये भी पढ़ें: ‘मैं मायके चली जाउंगी…’ गिरिराज ने साधा नीतिश पर निशाना, क्या बिहार में फिर NDA आ रहा है?

बीजेपी और जेडीयू से 14-14 मंत्री ले सकते हैं शपथ
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के 14 और जदयू के 14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा एक मंत्री हम के कोटे से शपथ लेंगे। बीजेपी की ओर से 1 डिप्टी सीएम बनाने की योजना पर बात चल रही है, ताकि वो पावरफुल बना रहे। सूत्रों की माने तो सुशील मोदी की बिहार वापसी होती है तो वो अकेले डिप्टी सीएम होंगे। इसकी संभावना ज्यादा है। इसके साथ ही रेणु देवी को भी डिप्टी सीएम बनाने की बात चल रही है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला अमित शाह कल लेंगे। सूत्रों की माने तो कैबिनेट का स्वरूप 2017 की तर्ज पर ही रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।