हनुमानगढ़। शहर के सौन्दर्यकरण व विकास के लिए संकल्पबद्ध नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल की उपस्थिति में जंक्शन नगरपरिषद उपकार्यालय के सामने भगत नामदेव चौक पर रविवार को निशान साहिब खंडा साहिब को स्थापित करने की रसम सिख मर्यादाअनुसार गुरुद्वारा साहिब के सेवादार गुरप्रीत सिंह द्वारा अरदास कर’ विधिवत रूप से समपन्न करवाई गई। सभापति गणेशराज बंसल द्वारा कार्य को सुव्यवस्थिति तरीके से करवाने हेतु सुझाव दिये। सभापति के सेवा भाव से कार्य को निष्पादित करने हेतु सभी संगत द्वारा सभापति का अभिवादन किया। इस मौके पर गुरुद्वारा नामदेव सभा गांधीनगर के सेवादार तथा अन्य संगत मौके पर मौजूद रहे। गुरूद्वारा प्रधान सरदार मान सिंह ने बताया कि भगत नामदेव चौक का विधिवत रूप से उद्घाटन 5 जून 2022 को गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा। उन्होने बताया कि वर्तमान में चौक का निर्माण प्रगति पर है तथा खंडा साहिब की उसारी का कार्य आज संगत के सहयोग से किया जा रहा है। इस मौके पर ओमप्रकाश ओबराय, जसप्रीत सिंह, विद्युत विभाग जेईएन अमनदीप सिंह , ललित शर्मा, डिस्कॉम लाईनमैन मोहन कुमार, बेअंत सिंह, राजेन्द्र सिंह, लाभ सिंह कैंथ, राकेश कुमार, अवतार सिंह धालीवाल, गुरचरण सिंह व अन्य सेवादार मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।