रायला दौड़ में निर्मल जाट व साइकिल में गोपाल जाट प्रथम आये।

0
235

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला ईरांस के युवाओं का संघठन नेहरू युवा केन्द्र जिला भीलवाड़ा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फिट इंडिया कैम्पन के तहत जिले भर में फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज फिट रहने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
फिट रहने का उद्देश्य लोगो को सेहत के प्रति जागरूक करना था । इस मौके पर खेल कूद प्रतियोगिता सहित अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । नेहरू युवा संस्थान सांवर जाट ने कहा कि फिट रहने के लिए आधा घंटा रोज योगा,साइकलिंग,रनिंग,स्किपिंग करनी चाहिए जो हमारी सेहत के साथ साथ पर्यावरण के लिए भी फायदेमंद है । नेहरू युवा संस्थान ईरांस के सचिव महेन्द्र जाट ने कहा कि फिट इंडिया केम्पन के तहत आज जिले के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक को एवं युवा मंडलों के द्वारा खेलकुद योगा साइक्लिंग जैसे आयोजन किया जा रहा है फिट इंडिया केम्पन के तहत स्वमसेवको द्वारा ग्रामीण अंचलों तक पहुँच कर ग्रामीण युवाओं को फिट रहने के संदेश दिया जा रहा है साथ ही साथ यह भी बताया जा रहा है कि हम फिट रहेंगे इंडिया फिट रहेगा जिसमे कोविड 19 लड़ने के लिए भी फिट रहना जरूरी है यह अभियान जिले के सभी ग्रामीण अंचलों पर जा जाके चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम में ईरांस खेल मैदान में युवाओ के द्वारा 800 मीटर दौड़ में प्रथम निर्मल जाट , द्वितीय प्रकाश जाट व तृतीय कमलेश सेन रहे थे
वही साइकिल रेस में प्रथम गोपाल जाट , द्वितीय दिलखुश बलाई , लोकेश सेन । इस दौरान फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत आसीन्द ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मुकेश जाट , ईरांस नेहरू युवा संस्थान अध्यक्ष सांवर जाट , शिवराज जाट , बाबूलाल जाट , देवकरण जाट सहित ग्राम के युवा मौजूद थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।