शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के धर्मेंद्र बलिदान की नगरी शाहपुरा कस्बे में महान क्रांतिकारी देश भक्त ठाकुर केसरी सिंह बारहठ की हवेली जिसे धरोहर एवं पुरातत्व विभाग ने संग्रहालय के रूप में स्थापित किया एसडीएम निरमा विश्नोई ने संग्रहालय का निरीक्षण किया जानकारी के अनुसार उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई संग्रहालयबारहठ हवेली पहुंच कर बारहठ त्रिमूर्ति को पुष्पांजली अर्पित की।संस्थान के सदस्यों में सरोज राठौड़, उर्मिला पराशर आदि ने संग्रहालय के संदर्भ में कैलाश झालावाड़ ने संग्रहालय एवं हवेली के बारे मेंजानकारी दी। साथ ही संग्रहालय के दीवारों पर चित्र प्रदर्शनी लगवाने का सुझाव दिया संग्रहालय में चित्र दीर्घा, अस्त्र शस्त्र और प्रमाणिक दस्तावेजों को देखने एवं पढ़ने के बाद हस्तलिखित बुद्ध चरित्र को पढने की इच्छा जाहिर की।इसअवसर पर कैलाश मेहडू और संस्थान के सचिव सदस्यों द्वारा बारहठ परिवार का ” गौरव ग्रंथ ” भेट किया गया।विजिटर रजिस्टर में संग्रहालय के अवलोकन के बाद वक्तव्य लिखा गया। जिसमे शहीद की धरोहर को सहजना और उसे आने वाली पीढ़ियों को दिखाने हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करने का संदेश दिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।