निरीक्षा ने 21वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

0
204

हनुमानगढ़। 25 से 31 मार्च के बीच कन्याकुमारी तमिलनाडु में आयोजित हुई 21वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशु प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब की खिलाड़ी निरिक्षा नरुका ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर हनुमानगढ़ का मान बढ़ाया है। हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के निदेशक हेमंत गोयल ने बताया कि निरिक्षा ने 24 किलोग्राम भार वर्ग में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं। निरिक्षा की उक्त उपलब्धि से राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष हीरानंद कटारिया, भारतीय टीम कोच राजेश कुमार टेलर, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, ओम प्रकाश सेन, हनुमानगढ़ जिला वुशु संघ के अध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, सचिव शंकर सिंह नरुका,  हनुमानगढ़ स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष शिवशंकर खडगावत, हेमंत गोयल, राजकुमार स्वामी, एडवोकेट राजीव चौधरी, राजेश खीचड़, सुनील कामरा, आशु गर्ग, एनआईएस कोच रवि सिंह, पदम सिंह, बलविंदर सिंह सहित अन्य खेलप्रेमियों में खुशी की लहर है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।