नीरव मोदी के No Comments वीडियो ने भारत में मचाया घमासान, पूरी खबर पढ़ें

2758
20980

नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी नीरव मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीरव ने बड़ी-बड़ी मूछें रखी हुई। नीरव का ये वीडियो लंदन का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही भारत की दो मजबूत पार्टी कांग्रेस और भाजपा में जुबानी घमासान शुरू हो गया है।

जहां कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नीरव मोदी लंदन के गलियों में बेखौफ घूम रहा है। वहीं जवाब में, बीजेपी ने ट्वीट कर सारा ठीकरा कांग्रेस के सिर फोड़ा और कहा, ‘नीरव मोदी के घोटाले की शुरुआत साल 2011 में हुई। उस वक्त यूपीए सत्ता में थी।

मोदी सरकार ने इसको पकड़ा और खुलासा किया। अपराधी को भगोड़ा घोषित किया गया और उसकी संपत्ति जब्त कर ली गई, अवैध घर उड़ा दिए गए, व्यवसाय बंद हो गए। आपराधिक मामले दायर करने के बाद एजेंसियां पीछे लगी हैं।” बीजेपी ने आगे लिखा, ”यूपीए सरकार के दौरान घोटाला करने वाले तमाम लोग आज कस्टडी में हैं।

अन्य को भी लाने की प्रक्रिया चल रही है। जिन्होंने भी भारत के साथ धोखा किया है, वे मोदी सरकार में बच नहीं सकते हैं”। बीजेपी ने माल्या के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि, ‘माल्या को दूसरी बार लोन के लिए सुविधाएं कब प्रदान की गईं….यूपीए सरकार में. ”उल्टा चोर कोतवाल को डांटे”।

द टेलीग्राफ का दावा है कि उनके रिपोर्टर ने नीरव मोदी को सड़क पर घूमते देखा तभी उनसे कई सवाल पूछे, मगर नीरव ने किसी का जवाब देने से इनकार कर दिया।

कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘देश के 23,000 करोड़ रुपये लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ। बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन!’ उन्होंने आरोप लगाया, ”जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का। मोदी है तो मुमकिन है!’।

जल्द होगी नीरव मोदी पर कार्रवाई
खबर है कि ब्रिटेन के गृहमंत्री ने बैंक कर्ज धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए उसे प्रत्यर्पित करने के भारत के अनुरोध को हाल ही में एक अदालत को भेजा। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह बात कही।

ब्रिटेन के एक अखबार की खबर के अनुसार दो अरब डॉलर के पीएनबी कर्ज घोटाले में आरोपी नीरव मोदी लंदन के वेस्ट एंड में 80 लाख पाउंड के आलीशान घर में रह रहा है और नये हीरा कारोबार में लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने कहा कि उन्हें दो दिन पहले मामले को लंदन की एक अदालत में भेजने के ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जाविद के कदम के बारे में आधिकारिक रूप से सूचित किया गया है।

ये भी पढ़ें:
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराकर भारत लौटे इरफान खान, सामने आई पहली तस्वीर
VIDEO: इन 2 खिलाड़ियों के मास्टरप्लान की वजह से हर सीरीज के मैच में पहनेगी टीम इंडिया आर्मी कैप, जानिए क्या वजह
इन राज्यों में खोले जाएंगे 50 नए केंद्रीय विद्यालय: जावड़ेकर

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here