बेरा मैं रिमझिम बारिश से गिरी नंदा पुरी की झोपड़ी परिवार पर आया संकट

0
692

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के बैरा ग्राम पंचायत में पिछले 3 दिनों से लगातार रिमझिम बारिश के कारण कहीं कच्चे मकान वह दीवारें गिर गए हैं ग्रामीण पहले से ही आर्थिक तंगी में जूझ रहे हैं और अब रहने के लिए मकान कहां से बनावे समझो की यह एक बड़ी आफत आ पड़ी है कुदरत अगर किसी के पीछे पड़ जाती तो किसी का बस नहीं चलता ऐसा ही बेरा गांव के नंदलाल पूरी पर कुदरत का पहाड़ गिर गया। समझो नंदलाल पुरी ने बताया कि पिछले 6 माह से तो मैं बेरोजगार से जूझ रहा हूं और फिर लॉकडाउन के कारण मुझे रोजगार नहीं मिला है जिससे परिवार पालना ही बड़ी आफत पैदा हो रही है और जहां कच्ची झोपड़ी में रात बसेरा लेकर परिवार के साथ रह रहे हैं जो भी कुदरत को सहन नहीं हुआ आफत पैदा कर दी की केलू से बनाए हुए कच्चा मकान भी गिर पड़ा है जिससे परिवार पर और संकट आ गया है मेरी स्थिति नहीं है कि मैं अभी पक्का मकान बना सकूं भले ही सरकार प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत कहीं मकान बना रही है लेकिन मेरे गरीब की झोपड़ी तक नंबर नहीं आया और जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी नहीं तो योजना में कोई मदद करते हैं और नहीं अभी तक मेरी गिरी हुई झोपड़ी मौका देखने भी नहीं आए हैं से लगता है कि गरीबों की मदद करने वाला कोई नहीं है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।