घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय भद्रकाली मेले का शुभारम्भ

0
189

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के ऐतिहासिक मां भद्रकाली मेले का मंगलवार को पहले नवरात्र के साथ शुभारंभ हुआ। 9 अप्रैल से शुरू हुए मेले का समापन 18 अप्रैल रामनवमी को होगा। इस दौरान राजस्थान सहित पड़ोसी राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए आते हैं। 9 दिवसीय मां भद्रकाली मेले का उद्घाटन जिला कलक्टर कानाराम सिरवी, जिला पुलिस अधीक्षक  विकास सांगवान ने घट स्थापना कर पूजा अर्चना के साथ किया। वहीं मेला परिसर में प्रमुख समाजसेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब) ने सेवा कार्य की शुरूआत की। मेले के विधिवत उद्घाटन के बाद जिला कलक्टर कानाराम व जिला पुलिस अधीक्षक ने मेले की व्यवस्थाओं की जांच की और हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की जानकारी ली। वही प्रथम नवरात्रि पर विधायक गणेशराज बंसल ने भी माता के मंदिर में माथा टेककर इलाके की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

इस दौरान समिति पदाधिकारीओ ने विधायक गणेशराज को मेला स्थल पर फैली अव्यवस्थाओं से अवगत करवाते हुए साफ-सफाई, श्रद्धालुओं के लिए शौचालय आदि की मांग की। इस पर विधायक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ध्यान रहें कि हनुमानगढ़ टाउन के निकटवर्ती गांव अमरपुरा थेहड़ी स्थित प्राचीन और ऐतिहासिक मां भद्रकाली मंदिर में प्रतिवर्ष चेत्र नवरात्रों के उपलक्ष में लक्खी मेले का आयोजन होता है। ’वर्ष 1985 से सेवा कार्य कर रही हनुमानगढ़ सेवा समिति’हनुमानगढ़ सेवा समिति (भारत क्लब)  वर्ष 1985 से मां भद्रकाली मेले में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए कार्य कर रही है। मेला प्रभारी मदन गोपाल जिंदल ने बताया कि समिति द्वारा मेले के दौरान खोया पाया केंद्र, कंट्रोल रूम, जूता घर, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुगम दर्शन करवाने आदि व्यवस्थाएं की जाती है। समिति ने वर्ष 1985 में ऐसे समय में सेवा कार्यों की शुरुआत की थी जब श्रद्धालुओं को पीने के लिए पानी भी नसीब नहीं होता था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।