क्रिकेट का नौ दिवसीय उत्सव, 16 टीमों के बीच रोजाना पांच मैचेज

0
18

हनुमानगढ़. भटनेर किंग्स क्लब की ओर से जिला मुख्यालय स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज खेल ग्राउंड में भटनेर प्रीमियर लीग यानी बीपीएल का मंगलवार को चौथा दिन था। एसडीएम मांगीलाल सुथार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर, कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चावरिया, रेयान कॉलेज प्रचार्य डॉ संतोष राजपुरोहित, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया, पार्षद गुरदीप बब्बी बराड़, पार्षद शेर सिंह ढिल्लो, पार्षद भूपेंदर नेहरा, पार्षद सुनील अमलानी, पार्षद प्रतिनिधि मुकेश भार्गव, रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष डॉ इच्छित जैन, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, नारायण नायक, पूर्व सरपंच सुखविन्दर रंगारा, भारत भूषण कौशिक व कोच सुनील सामरिया आदि ने मैचेज की शुरुआत की।
एसडीएम मांगीलाल सुथार ने भटनेर किंग्स क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहाकि बीपीएल-5 का आयोजन नशा मुक्ति थीम पर आधारित है, यह जानकर सर्वाधिक खुशी हुई। नशे को जागरूकता से ही खत्म किया जा सकता है। हम सबको बताना होगा कि नशा सर्वनाश का प्रतीक है। जिसे नशे की लत लग गई, वह बर्बाद हो जाता है। जब यही सच तो फिर कोई नशे का सेवन कैसे करता है, समझ से परे है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कड़ेला ने कहाकि सरकार नशे के खिलाफ मानस अभियान चला रही है। जिला प्रशासन भी कलक्टर कानाराम के नेतृत्व में अभियान को सफल बनाने में जुटा हुआ है। ऐसे में भटनेर किंग्स क्लब ने नौ दिवसीय क्रिकेट उत्सव को नशा मुक्ति थीम पर आयोजित बड़ा सहयोग किया है। बाकी संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है। जब समाज तैयार हो जाएगा तो नशा खत्म करना मुश्किल नहीं रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।