नौ दिवसीय भद्रकाली मेले का शुभारम्भ, कलक्टर व एसपी ने किया फीता काटकर किया उद्धाटन

0
186

हनुमानगढ़। समाजसेवी संस्था हनुमानगढ़ सेवा समिति भारत क्लब द्वारा भद्रकाली मेला नौ दिवसीय सेवा शिविर का शुभारंभ शनिवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात फीता काटकर किया गया। समिति द्वारा 39 वे नौ दिवसीय सेवा शिविर में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक का छोटी कंजक पोरिका जालंधरा द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया। अतिथियों ने समिति के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से समिति की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए समिति कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए समस्त सेवादारों को सेवा कार्य में जुटे रहने का आह्वान किया। समिति संरक्षक मदन गोपाल जिंदल ने अतिथियों को बताया कि समिति द्वारा पिछले 38 सालों से भद्रकाली मेला में व्यवस्थाएं संभाली जा रही हैं। समिति मेला प्रभारी सुनील धूलिया ने बताया कि सेवा शिविर में खोया पाया केंद्र, कंट्रोल रूम, जूता घर, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि व्यवस्थाएं की जाती है। इस अवसर पर देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओपी पालीवाल, तहसीलदार दानाराम मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कौशिक, टाउन थाना प्रभारी दिनेश सहारण,वसरपंच रोहित स्वामी, समिति के अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना, सचिव भगवान सिंह खुड़ी, कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल, विनोद गर्ग, कृष्ण अवतार शर्मा, मणीशंकर, देवकीनंदन, जयकिशन सोनी, नवीन मिड्ढा ,साजन धूड़िया लवली, अजय शर्मा, महेश कुमार, इंद्रकुमार निनानिया, डॉ मोहन लाल शर्मा ,डॉ संतोख सिंह, जितेंद्र जिंदल, देवीलाल, नितिन बंसल, परमजीत सिंह, सुरेश अग्रवाल ,विश्वनाथ सैनी, बजरंग सिंह ,रमेश कठपाल, दीपक बागड़ी, योगेश कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

कलक्टर व एसपी ने करवाई घट स्थापना, एसपी ने पोशिका का किया तिलक

इससे पूर्व जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने घटस्थापना कर मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई। जिला पुलिस अधीक्षक ने कन्या का तिलक कर समिति कार्यालय का शुभारंभ किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने छोटी कन्या पोशिका जलंधरा का तिलक कर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

108 कंजक पूजन के साथ भण्डारे का शुभारम्भ
प्रथम नवरात्रि पर समिति द्वारा आठ दिवसीय विशाल भंडारे का शुभारंभ 108 कन्याओं के पूजन के साथ किया गया। भंडारे से पूर्व आयोजित पूजा अर्चना व कंजक पूजन मुख्य यजमान देवेंद्र अग्रवाल द्वारा सपरिवार की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।