निमीवाल ने सिल्वर पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया

0
73

हनुमानगढ़। जयपुर के ओएसिस शूटिंग रेज जगतपुरा में 3 से 14 जुलाई तक आयोजित राजस्थान स्टेट ओपन चौंपियनशिप में हनुमानगढ़ के जय निमीवाल ने सिल्वर पदक प्राप्त कर जिले को गौरान्वित किया। जय निमीवाल के हनुमानगढ़ आगमन पर नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, खेलप्रेमी सुखदेव सिंह मारवाह, जन स्वाभीमान एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक सहित अन्य खेलप्रेमियों द्वारा जंक्शन रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया। कोच परमजीत सिंह रैक्स ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से 7000 से अधिक शूटर्स ने भाग लिया। उक्त प्रतियोगिता में मारवाह शूटिंग संस्थान से जय निमीवाल ने हनुमानगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए सिल्वर पदक जीतर हनुमानगढ़ को गौरान्वित किया। उन्होने बताया कि जय निमीवाल ने अन्डर 16, अंडर 19, अंडर 21, और सीनियर 21 प्लस, में अपनी दावेदारी पेश की।

महज 13 साल की उम्र में जय निमिवाल ने इन सभी केटेगरी की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होने बताया कि जय निमीवाल 4 अगस्त से दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेज में इंडिया टीम के ट्रायल में भाग लेगे और उसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे। उन्होने बताया कि हनुमानगढ़ से कुल 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिन्होने सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टॉप 10 में अपनी जगह मजबूत की है। मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने सभी बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन की बधाई देते हुए कहा कि शूटिंग में हनुमानगढ़ बच्चों को उचित मंच देने का काम कोच परमजीत सिंह ने किया है। उन्होने टॉप 10 में रहने वाले बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर खेल में जीत माईने नही रखती हे, बल्कि खेलना माईने रखता है। उन्होने कहा कि प्रथम प्रयास में हर कोई सफल हो, यह जरूरी नही। परन्तु असफलता से सिख लेकर निरन्तर प्रयास करने वाला ही खिलाड़ी होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।