कुंए में गिरी नील गाय, बाहर निकाला, बचायी जान

429

संवाददाता भीलवाड़ा। आमली कलां गांव में खेत पर स्थित बीना मुंडेर कुंए में गिरी नील गाय का वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल कर उसकी जान बचायी। जानकारी के अनुसार देबीलाल राव के खेत पर स्थित कुंए में कल रात एक नील गाय गिर गई। सुबह खेत पर गये राव ने कुंए में गिरी गाय को देख सरपंच सत्यनारायण मालू को सूचना दी। सरपंच की सूचना पर वन अधिकारी थानमल जीनगर की अगुवाई में एक टीम मौके पर पहुंची। टीम सदस्य कुंए में उतर कर रस्सों से गाय को बांध कर ग्रामीणों की मदद से गाय को बाहर निकाला और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।