आईएएस बनना चाहती है निधि

0
470

शाहपुरा-शाहपुरा तहसील के छोटे से गांव लसाडिया में रहने वाली निधि पारीक का सपना आईएएस बनना है निधि पारीक के पिता मनोज पारीक जो कि एक जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं माता सुलोचना पारीक जो कि एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है उनकी पुत्री निधि पारीक ने स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल मे टॉप किया था। दसवीं कक्षा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में अध्ययन किया 90% अंक हासिल कर शाहपुरा तहसील का नाम रोशन किया कक्षा 12वीं में खंडेलवाल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोबनेर में अध्ययन किया।  94.40 %अंक हासिल किए 12वीं के अध्ययन के साथ ही जनवरी में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जिससे परीक्षा में  96.28% अंक प्राप्त किए अब बी टेक कर आईएएस बनना चाहती है तथा अपने माता पिता का नाम वह अपने छोटे से गांव का नाम रोशन करना चाहती है निधि पारीक ने बताया कितनी ही मेहनत करनी पड़े मगर मैं आईएस बन कर बताऊंगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।