जिला संवाददाता भीलवाड़ा। कक्षा 8 वीं में अध्ययनरत छात्रों की आल इंडिया लेवल पर आयोजित नेशनल मिंस कम मेरिट स्कीम परीक्षा 2021 में भीलवाड़ा की निधि कोली ने राज्य (प्रदेश) स्तर पर 65 वीं रैंक हासिल करने पर केंद्र सरकार द्वारा जारी वजीफा (छात्रवृत्ति) के लिए निधि कोली का चयन हुआ।आल इंडिया लेवल की उक्त परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को केंद्र सरकार द्वारा प्रति माह एक हजार रुपये की छात्रवृत्ति लगातार चार वर्ष तक प्रदान की जाती हैं इस प्रकार कुल चार वर्ष में 48,हजार रुपये बतौर छात्रवृत्ति मिलेंगे इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर परिवार जनों ने निधि कोली का मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।