सेक्स एजुकेशन दीजिए सरकार, कंडोम नहीं!

ये योजना आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर शुरू की जाएगी।

0
1018

लखनऊ: योगी सरकार की तरफ से उत्तर प्रदेश में नवविवाहित जोड़ों को एक शानदार गिफ्ट देने की योजना बनाई है। जिसका नाम शगुन रखा है। दरअसल, इस किट में कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां दी जाएगी। राज्य सरकार ने ये फैसला केंद्र सरकार की पहल मिशन विकास परिवार के तहत लिया है। ये योजना आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पर शुरू की जाएगी।

नवविवाहित जोड़ों को ये फ्री किट आशा वर्कर्स देंगी। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट देंगी, जिसमें कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां मिलेंगी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शगुन की इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होगा, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होगा। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या नियंत्रण के लिए सचेत करने के साथ 2 बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

किट देने से कहीं बेहतर ‘सेक्स एजुकेशन’ दी जाए-

सरकार की योजना के अनुसार, किट में एक पत्र भी उपलब्ध करवाया जाएगा। जिसमें परिवार नियोजन की बातें लिखी होगी। लेकिन अगर सरकार इन सबसे बेहतर सेक्स एजुकेशन पर काम करने तो ये जागरूकता की तरह एक बेहतर कदम साबित हो सकता है। इंटरनेट के दौर में शिक्षा कम और जिज्ञासाओं का माया जाल बढ़ता जा रहा है। लोग सेक्स के बारें में पढ़ने के लिए तरह-तरह की साइट्स को सर्च कर रहे है। और जो भी नेट के माध्यम से परोसा जा रहा है। केवल अधूरा…इसलिए जरूरी है कि सरकार किट के साथ-साथ सेक्स एजुकेशन की अहमियत भी समझे और इसे पुख्ता तरीके से लागू करने का प्रयास भी करें।

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश का फर्टिलिटी रेट (3.3) भारत के सभी राज्यों में सबसे ज्यादा है। करीब 11 जिलों में तो ये 4 के भी पार है। यूपी के साथ बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, आसाम और झारखंड में देश की आबादी का कुल 28 प्रतिशत हिस्सा है।

मिशन परिवार विकास इन हाई फर्टिलिटी रेट वाले सात राज्यों के 145 जिलों में लॉन्च किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट मैनेजर अवनीश सक्सेना ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि नई पहल की इस किट में कंडोम और गर्भनिरोधक के अलावा एक तौलिया, कुछ रुमाल, एक नेल-कटर, एक कंघी, और एक आईना भी होगा।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)