सुन्दरकांड पाठ एवं 56 भोग के साथ किया नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों का सम्मान

239

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री कामधेनु बालाजी मित्र मंडल एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी का प्रथम पाटोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। संस्थान एवं मंडल सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टंकी के बालाजी के पास कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी के प्रथम पाटोत्सव पर श्री महावीर हनुमान नव युवक मंडल द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड पाठ एवं बालाजी के भजनों की भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुतियां दी गई जिस पर सभी भक्त आगंतुक श्रृद्धालुजन नाचने को मजबूर हो गए। सुन्दरकांड पाठ के पश्चात मंडल सदस्य दिनेश सेन, बाबू सिंह चौहान, अनिल न्याति, शुभम् छीपा, उमा व्यास द्वारा आयोजन समिति की ओर से नव निर्वाचित नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, उपसभापति रामलाल योगी, नव निर्वाचित पार्षद धर्मेन्द्र पारीक, शान्ति लाल डाड, ओम सांई राम, जगदीश गुर्जर , कान्ता शर्मा, दौलत माली एवं पूर्व पार्षद राकेश ओझा एवं अन्य कई जनप्रतिनिधियों का श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही शाॅल ओढाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया ।
जन प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह के पश्चात बालाजी महाराज की महाआरती का आयोजन किया गया एवं 56 भोग लगाकर सैकड़ो की संख्या मे पधारे श्रृद्धालुओ एवं स्थानीय निवासियों को सहयोगी सदस्य मुकेश यादव, रोशन माली, सोनू माली एवं तुलसी राम माली द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। बालाजी महाराज के इस प्रथम पाटोत्सव के आयोजन के सभी सहयोगी सदस्यों को सुमंगल सेवा संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किए गए साथ ही आयोजन मे पधारे सभी भक्तजनो, श्रृद्धालुओ एवं स्थानीय निवासियों का संस्थान की ओर से आभार व्यक्त किया गया । मंच संचालन संस्थान सदस्य अमित काबरा द्वारा किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।