फुडग्रेन मर्चेन्टस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने किया कार्यभार ग्रहण

254

हनुमानगढ़। फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट्स एसोसिएशन संस्था हनुमानगढ़ टाउन के पूर्व सचिव श्री विजय कुमार गर्ग   ने बताया कि संस्था की नव निर्वाचित प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों द्वारा संस्था के कार्यालय में सुबह 11 बजे अपना कार्यभार गत प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों के द्वारा मंडी के गणमान्य संस्था के सदस्य व्यापारी भाईयों की उपस्तिथि में ग्रहण किया. संस्था की पूर्व की प्रबंधक समिति के पदाधिकारियों में आशीष हिसारिया अध्यक्ष अपने निजी कार्य से बाहर गए होने के कारण  विजय कुमार गर्ग सचिव,   विक्रम सन्धा सह सचिव एवं  रमेश कुमार काठपाल सहसचिव द्वारा नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अपना कार्यभार सौंपा तथा नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाये दी तथा भविष्य में संस्था के विकास तथा उन्नति के लिए सदैव सहयोग के लिए तैयार रहेंगे प्  सन्तराम जिन्दल अध्यक्ष, जसपाल चुघ उपाध्यक्ष,अमित गोदारा सचिव तथा  अरविन्द कुमार सह सचिव एवं सन्नी जुनेजा कोषाध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर पधारे हुए गणमान्य व्यापारी भाईयों को तहेदिल से धन्यवाद किया और संस्था के विकास तथा उत्थान के लिए कार्य करने के लिए संकल्प को दोहराया प्  इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी  अरुण शर्मा तथा  मदनलाल पारीक एवं सह निर्वाचन अधिकारी सुमित गर्ग तथा आशीष दादरी सहयोगी के द्वारा प्रबंधक समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दिए गये प्  इस अवसर पर सुभाष सिंगला, जिनेन्द्र जैन (बेबी जैन ), अमृत लाल गर्ग, योगेश गर्ग सचिव राजस्थान कॉटन जिन्नर्स एसोसिएशन, राजकुमार बंसल, रमेश कुमार चुघ, मनोहर लाल बंसल अध्यक्ष गौशाला, मोहित जैन, प्रेम कंदोई, पवन कंदोई, अशोक जिन्दल अध्यक्ष, विजय कुमार बंसल सचिव, व्यापार मंडल शिक्षा समिति, राजकुमार सोडा अध्यक्ष, कृष्ण घोड़ेला उपाध्यक्ष, अतुल धींगडा कोषाध्यक्ष व्यापार संघ संस्था, सूरजभान मित्तल, पवन खुराना, राजकुमार मित्तल, पवन बंसल, बिशम्भर गोयल, पवन अग्रवाल, वेदप्रकाश घोटिया, मांगीलाल दादरी, नवीन सर्राफ, अशोक नागपाल, संदीप सिंह सिधू, प्रेम कुमार बंसल, साधू राम सिंगला, रविन्द्र सिंगला, कमलेश चाचान, सौरव चाचान, प्रिन्स सर्राफ, चेतन दादरी, बालकिशन कर्मचंदानी, धनराज जैन, श्रीकांत चाचान, सुनील गोयल, मनोज गोयल, मोन्टी मुन्डेवाला, दीपक बंसल, मुरारीलाल, वीरेंद्र सारस्वत, बिहारीलाल, प्रदीप कुमार, प्रवीण दुग्गड़, सज्जन बंसल, राजेश सिंघल, दलीप सिंह, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, विनय सिंगला, विनोद गोयल, अमित खेड़ा,अभिषेक सर्राफ, राधाकृष्ण सिंगला ( टीटू), अमित मदान, यशपाल सिंगला, जगपाल सिंह, विनोद कुमार जिनेश्वर जैन (जैकी) आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।