नव निर्वाचित प्रधान, उप प्रधान का विभिन्न गांवों में हुआ भव्य स्वागत

376

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा पंचायत समिति में प्रधान पद भार ग्रहण करने के उपरांत प्रधान साहिबा माया जाट विभिन्न गांव के दौरों पर रही। जहां उनका ढोल नगाड़ो डीजे और घोड़े पर बिठाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।स्वागत की कड़ी शुरुआत प्रधान माया देवी के पीहर माताजी का खेड़ा से शुरू हुई जो संतोकपुरा टोपा रायनगर भगवानपुरा भीमपुरा होते हुए हनुतिया में संपन्न हुई। प्रधान माया देवी ने सभी सी आर वासियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आशान्वित किया कि मैं आप सब की बेटी बनकर सेवा करूंगी क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। प्रधान माया देवी के पिताश्री जाट महासभा झालावाड़ के अध्यक्ष सीताराम जाट ने कहा कि मैंने अन्याय के खिलाफ न्याय की असत्य के खिलाफ सत्य की लड़ाई लड़ी है जिसमें जिस किसी ने भी मेरा साथ दिया है मैं उसका हमेशा ऋणी रहूंगा बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर कार्य करने की कोशिश करूंगा। सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि मेरा घर ऑन रोड है आधी रात को भी किसी प्रकार की कोई समस्या हो आप घर पर पधार सकते हैं मेरे से फोन पर संपर्क कर सकते हैं मैं हर घड़ी हर पल आपके साथ खड़ा हूं। मंडल अध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि आपने प्रधान साहब माया देवी को कमल के निशान पर ही वोट देकर जीता कर भेजा है और मंडल अध्यक्ष होने के नाते आप सबको कहना चाहूंगा यह प्रधान भारतीय जनता पार्टी के प्रधान ही हैं लोकतंत्र की हत्या ना हो तथा बहुमत का सम्मान बना रहे इसलिए निर्दलीय के रूप में आवेदन करना पड़ा और आप सबकी भावनाओं के अनुरूप सभी सी आर साथियों के मत से आज यह मुकाम हासिल हुआ है भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता इसका बराबर हकदार है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के मान सम्मान की रक्षा करने का दायित्व मेरा है मैं इसे निभाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा।

प्रधान साहिबा जनक कंवर ने भी अपने संबोधन में सभी ग्राम वासियों व कार्यकर्ता बंधुओं को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसी भी गांव की या मतदाता की कोई समस्या हो उस समस्या का हल हम अपनी निजी समस्या मानकर करने की कोशिश करेंगे।पूर्व सी आर व वर्तमान सी आर मधु देवी गौरा के पति रामप्रसाद गौरा ने कहा कि यदि आपको कोई प्रधान के निर्दलीय होने के बारे में भ्रमित करना चाहे तो आप भ्रमित ना हो क्योंकि आप सब ने हमें और प्रधान साहिबा को वोट कमल के निशान पर भारतीय जनता पार्टी को ही दिया है इसी कारण प्रधान महादेवी चार्ट भारतीय जनता पार्टी के प्रधान ही है इस दौरान प्रधान पति धर्मराज चाडा उप प्रधान पति हितेंद्र सिंह राणावत मंडल महामंत्री कल्याण सिंह राणावत पूर्व सरपंच मोहन बंजारा देवी लाल बेरवा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा भीलवाड़ा के अध्यक्ष शांति लाल जाट पूर्व सी आर घनश्याम रेगर, उपसरपंच फुलिया कला हरि सिंह लामरोड युवा नेता रोडू बंजारा डूंगर सिंह बंजारा बहादुर बंजारा रोडू जाट रामपाल गुर्जर पवन खारोल किशन खारोल गोपाल खारोल रतन लाल गाडरी गंगाराम खारोल नवरतन कुमावत महावीर कुमावत हरजी कुमावत आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।