नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी पहुँची रेवाड़ा, ग्रामीणों ने किया स्वागत

0
440

संवाददाता भीलवाड़ा। हाल ही में सम्प्पन हुए पंचायतीराज चुनावो में आये रुजान के बाद निर्वाचित होकर जिला परिषद पहुँची 17वीं जिला प्रमुख बरजी देवी बोरियापूरा पंचायत के रेवाड़ा गांव में पहुँची जहां ग्रामीणों ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत सत्कार किया । भाजपा युवा मोर्चा मंडल मंत्री सुरेश जाट रेवाड़ा ने बताया की बोरियापुरा ग्राम पंचायत के रेवाड़ा ग्राम मैं नव निर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी भील पहुँची । जिसका विधानसभा प्रत्याशी रूपलाल जाट व आशाहोली सरपंच देवालाल जाट के नेतृत्व नें क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला पहना पुष्प गुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत सत्कार किया । जगदीश जाट ने बताया की इस मौके पर सरपंच रोशन सालवी, वार्डपंच कैलाश भट्ट, मोहन लाल भट्ट, बूथ अध्यक्ष सत्यनारायण भट्ट, कैलाश भट्ट, शक्ति कैंन्द्र प्रमुख रामपाल भट्ट, उदयराम भट्ट व युवा कार्यकर्ता नरेश भट्ट, घनश्याम भट्ट, कैलाश जाट, प्रेमशंकर भट्ट, जगदीश जाट व राजकुमार भट्ट सहित कई ग्रामीण मौजूद थै।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।