युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक कुलड़िया का किया अभिनंदन

0
389

कुलड़िया ने सबको साथ लेकर पार्टी को मजबूती देने का दिलाया भरोसा
हनुमानगढ़। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अशोक कुलड़िया का पदभार ग्रहण व अभिनंदन कार्यक्रम  शनिवार को जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व जिला प्रभारी जियाउर रहमान विशिष्ठ अतिथि नोहर विधायक अमित चाचाण, सभापति गणेशराज बंसल,श्रवण तंवर,जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र दादरी,पूर्व प्रदेश महासचिव मनीष धारणिया,पीलीबंगा से पार्टी प्रतयाशी विनोद गोठवाल,संगरिया प्रत्याशी शबनम गोदार,कांग्रेस महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रवीणा मेघवाल थे। अतिथियों द्वारा सयुंक्त रूप से नवनियुक्त जिला अध्यास अशोक कुलड़िया का माल्यार्पण कर व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रभारी जियाउर रहमान ने यूथ कांग्रेस को पार्टी का अग्रिम संगठन बताते हुए कहा कि पार्टी का बड़े से बड़ा नेता क्यो न हो सभी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुवात युवा कांग्रेस से ही की है ।उन्होंने नवनियुक्त युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक कुलड़िया से सभी वर्गों को साथ लेकर संगठन को मजबूती देने का आह्वान किया।विधायक अमित चाचाण ने कहा कि अग्रिम संगठन होने के कारण युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी भी बड़ी होती हैं उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर संगठन को मजबूत करने की बात कही। पूर्व प्रदेश महासचिव मनीष धारणिया ने कहा कि पार्टी कोई भी हो उसे मजबूती देने का काम युवा मोर्चा करता है उन्होंने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का गांव गांव ढाणी ढाणी  प्रचार प्रसार कर वंचितों को लाभ दिलवाते हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओ को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया।पीलीबंगा पार्टी प्रत्याशी विनोद गोठवाल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए किसान मजदूर व आमजन विरोधी फैंसले ले रही है जिसके हमे डटकर विरोध करना होगा।उन्होंने युवाओ से आपसी लड़ाई झगड़े भुलाकर कंधे से कंधा मिलाते हुए तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।नवनियुक्त युवा जिला अध्यक्ष अशोक कुलड़िया ने पार्टी व संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास व आशा के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उसपर खरा उतरते हुए पार्टी को मजबूती देने का कार्य किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों के निर्देशन व युवा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर केंद्र सरकार की किसान मजदूर व आमजन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियो के चलते किसान पिछले तीन माह से सड़को पर आंदोलन कर रहा है,मजदूर व्यापारी परेशान है और दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल डीजल व गैंस के दामो के कारण आसमान छू रही महंगाई से हर वर्ग की रसोई का बजट बिगड़ गया है इन सभी मुद्दों को लेकर युवा कांग्रेस संघर्ष कर आमजन की आवाज बुलंद करने का काम करेगी।उन्होंने भव्य तरीके से किये गए कार्यक्रम आयोजन के लिए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया।मंच संचालन कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चावरिया व रामविलास चोयल ने किया।कार्यक्रम समापन के पश्चात डीजल पेट्रोल व रसोई गैंस के दिनों दिन बढ़ रहे दामो के विरोध में ऊंठ गाड़े पर मोटरसाइकिल व सिलेंडर के साथ आक्रोश रैली निकाली गई।आक्रोश रैली अग्रसेन भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट पर सम्पन्न हुई जहाँ पर पेट्रोल डीजल व रसोई गैंस के दामो में कमी करते हुए आमजन को राहत देने की मांग को लेकर महामहिम राष्टपति के नाम का ज्ञापन तहसीलदार दानाराम मीणा को सौंपा गया।इस दौरान पूर्व कांग्रेस देहात अध्यक्ष गुरमीत सिंह चन्दडा, कृष्ण नेहरा,हर्ष झींझा,ओम भादू, सरपंच रोहित स्वामी,जिला परिषद सदस्य मनीष मक्कासर, पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा, पूर्व पार्षद गौरव जैन, ममता परनामी,राजू खान,सोनू मीणा, पार्षद विकास रांगेरा,महावीर इंदौरा सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।