नवनियुक्त लोक अभियोजकों ने पदभार ग्रहण किया

0
25

हनुमानगढ़। गुरुवार को नवनियुक्त लोक अभियोजकों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा के समक्ष औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर लोक अभियोजक मनोज कुमार, पवन श्रीवास्तव, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, सम्पत लाल गुप्ता, प्रताप सिंह शेखावत और सुमन कुमारी ने पद ग्रहण किया। इस नियुक्ति से जिले के अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है और इसे एक सकारात्मक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
पूर्व बाल कल्याण समिति सदस्य और वरिष्ठ अधिवक्ता जोधा सिंह भाटी ने कहा कि इस बार लोक अभियोजक की नियुक्ति में कुछ समय लगा, लेकिन अब जब यह नियुक्ति हो गई है, तो समस्त अधिवक्ताओं में खुशी की लहर है। उन्होंने यह भी कहा कि इन नवनियुक्त लोक अभियोजकों से उम्मीद की जाती है कि वे अपने पद की गरिमा बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और न्याय की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाएंगे।
नवनियुक्त लोक अभियोजकों की नियुक्तियों की जानकारी देते हुए बताया कि जिला एवं सैशन न्यायालय में सरकारी की ओर से मनोज कुमार को लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। वहीं, एससी एसटी न्यायालय में पवन श्रीवास्तव, एनडीपीएस न्यायालय में सुरेन्द्र कुमार शर्मा, और पोक्सो न्यायालय में सम्पत लाल गुप्ता को लोक अभियोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, अधिवक्ता प्रताप सिंह शेखावत को अपर लोक अभियोजक के पद पर नियुक्त किया गया है। सुमन कुमारी को भी लोक अभियोजक और राजकीय अभिभाषक के पद पर नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से यह स्पष्ट होता है कि जिला प्रशासन ने प्रत्येक न्यायालय की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इन पात्र व्यक्तियों को चुना है। यह नियुक्ति जिले में न्याय की प्रक्रिया को और अधिक सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने में सहायक सिद्ध होगी। न्यायालयों में अभियोजन पक्ष की सशक्त पैरवी के साथ ही इन अभियोजकों की नियुक्ति से आम जनता को भी न्याय प्राप्ति में सहूलियत होगी।
इस मौके पर करणी सिंह शेखावत, जोधा सिंह भाटी, जितेन्द्र सिंह जादौन, बार संघ अध्यक्ष नरेन्द्र माली, जितेन्द्र सारस्वत, मनजिन्द्र सिंह लेघा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुनील चाहर, सौरभ अरोड़ा, अनिल सिंह राठौड़, आशीष पारीक, देवेन्द्र सिंह, रजनीश पारीक, मनीष पारीक, प्रतीक छाबड़ा, रोहित चौहान, उदय, अमन छाबड़ा, ओम सारस्वत, पूर्व एडीजे महावीर स्वामी, प्रकाश रोझ, राजीव शर्मा, उग्रसैन नैण, अनुज डोडा, हंसराज वधवा, रमेश शर्मा, वतनदीप सिंह, हरजिन्द्र सिंह, भवानी सिंह, सुरेन्द्र सहारण, रूपेन्द्र सिंह, ओम सारस्वत, प्रदीप कड़वा, प्रद्युमन सिंह परमार, रायसिंह बेनीवाल, विक्रम सिंह, आत्मा भादू, हेमसिंह नरूका, जितेन्द्र सिंह, अमनदीप सिंह, दीपक मेहरड़ा, भुषण, जुल्फीकार, राजकुमार बागड़ी, गणेश गिल्होत्रा व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।