भीलवाड़ा में नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने संभाला कार्यभार

जयपुर एसीबी में होने के बाद शनिवार को वे रिलीव हो गए उनके स्थान पर जोधपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम से प्रीति चंद्रा को यहां लगाया गया

0
2876

शाहपुरा-भीलवाड़ा नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने सोमवार सुबह यहां पदभार संभाल लिया निवर्तमान जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरेंद्र महावर का शुक्रवार को तबादला जयपुर एसीबी में होने के बाद शनिवार को वे रिलीव हो गए उनके स्थान पर जोधपुर पुलिस उपायुक्त पश्चिम से प्रीति चंद्रा को यहां लगाया गया नवनियुक्त एसपी चंद्रा ने सोमवार को कार्यभार संभाला एसपी चंद्रा ने बताया कि स्टाफ के लोगों से मुलाकात कर रोजमर्रा के कार्यों पर चर्चा की तथा स्टाफ से जिले की भौगोलिक और कानून व्यवस्था की जानकारी भी ली

ज्ञात रहे कि राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम को प्रदेश में 66 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. हरेंद्र महावर का तबादला जयपुर एसीबी में हो गया था उनके स्थान पर प्रीति चंद्रा को लगाया गया भीलवाड़ा जिले में पहली बार महिला एसपी को लगाया गया है बता दे कि लेडी सिंघम के नाम से मशहूर आईपीएस प्रीति चंद्रा 2008 बैच की अधिकारी हैं प्रीति चंद्रा का जन्म सीकर जिले के कुदन गांव में 1979 में एक साधारण परिवार में हुआ इनके आईपीएस बनने की कहानी युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही बड़ी दिलचस्प है उनके पिता रामचंद्र सुंडा सेना में रह चुके हैं रामचंद्र सुंडा ने बेटी प्रीति के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने 2008 में बिना कोचिंग किए ही पहली बार में यूपीएससी परीक्षा पास की चंद्रा ने पत्रकार से लेकर आईपीएस तक का सफर तय किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।