डांडिया की खनक पर झूम रहे हैं नव युवक एवं युवतियां

0
267

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा कस्बे के नगर पालिका क्षेत्र में बालाजी की छतरी स्थिति महलों के चौक में सुदर्शन स्टेडियम पर नवदुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा पिछले 25 वर्षों से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जानकारी के अनुसार सुदर्शन स्टेडियम में नवदुर्गा डांडिया ग्रुप द्वारा पिछले ढाई दशक से नवरात्रि के अवसर पर डांडिया की खनक पर माता जी की प्रतिमा के सामने विधिवत आरती के पश्चात सैकड़ों नवयुवक एवं नवयुवतीया रात्रि के 3 घंटे माता जी की प्रतिमा के सामने भक्ति पूर्ण और भावविभोरहोकर गुजरात की शैली पर राजस्थानी परिधान में रंग बिरंगी लकड़ी की हल्की डंडी पर चांदी की चमकदार मधुर आवाज वाली गुगरिया लगाकर डीजे की धुन पर आकर्षक संस्कारी और सांस्कृतिक मनोहर नृत्य किया जा रहा है और भगवान से मनोरथ की कामना की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।