नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम समारोहपूर्वक समपन्न 

221
हनुमानगढ़। एयू बैक का नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम समारोहपूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रांच मैनेजर नवदीप जैन ने की। कार्यक्रम में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यापारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बाहर से पधारे एयू बैंक के रीजनल हेड विकास फुटेला ने व अन्य अधिकारियों ने बैंक द्वारा प्रदत्त सेवाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी और ग्राहकों को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि बैंक हर तरह की बैंकिंग सेवाएं जैसे की बचत खाता, चालू खाता, फिक्स डिपोजिट, वर्किंग कैपिटल लिपिट, सीसीओडी लिमिट सहित अन्य सभी बैंकिंग सेवाएं में उत्कृष्ट कार्य करते हुए ग्राहकों को हर सुविधा उपलब्ध करवा रहा है। कार्यक्रम में बैंक के प्रतिष्ठित ग्राहकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और बताया कि किस तरह से एयू बैंक ग्राहकों का विश्वास जीतने में सदैव अग्रणी रहा है। शाखा प्रबंधक नवदीप जैन ने सभी को ये विश्वास दिलाया कि बैंक के ग्राहक कभी भी किसी भी बैंकिंग सेवा के लिए उनसे संपर्क कर सकते है। गौरतलब है की एयू बैंक अपने ग्राहकों को बचत खाता में 7 प्रतिशत तक का ब्याज प्रदान करता है जो की अपने आप में एक मिसाल है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।