नया साल वृद्धजनों के साथ

0
113

हनुमानगढ़ राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा नया साल वृद्धजनों के साथ अपना घर वृद्ध आश्रम में मनाया । इस मौके पर परिषद के सदस्य राजन अरोड़ा की धर्मपत्नी उषा रानी का जन्मदिन भी वृद्धजनों के साथ बड़ी ही धूमधाम से मनाया । इस मौके पर राष्ट्रीय युवक परिषद के जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया नया साल लोग होटल में अन्य स्थान पर मानते हैं, लेकिन राष्ट्रीय युवक परिषद अपनी संस्कृति को संजोय  हुए हैं उसी के अंतर्गत नया साल राष्ट्रीय युवक परिषद ने वृद्धजनों  के साथ हर्ष उल्लास के साथ भजन कीर्तन कर मनाया । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमर सिंह मेहरडा  मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग, अध्यक्षता नरेंद्र स्वामी अधीक्षक जेल, विशिष्ठ अतिथि डॉ बृजेष गोड़, डॉक्टर संदीप छिंपा,एस ई विजेंद्र सिंह मीणा थे । भजन गिरिराज शर्मा, शंकर लाल सैनी, शिव गुरसागर ने अपनी सुरीली आवाज में प्रस्तुत किये ।  इस मौके पर परिषद के सदस्य रामकरन वर्मा,विजेंद्र जैन,दिनेश शर्मा, इंद्रजीत, रवि नागपाल, प्रिंस अरोड़ा, प्रिंसिपल काजल किरण, सचिन त्यागी, अपना घर वृद्ध आश्रम के सचिव कपिल कालड़ा, विजय कुक्कड़, कुमारी सिमरन अरोड़ा, युवराज, गौरी शंकर स्वामी, रामी देवी स्वामी, कुलडाराम, रेनू बंसल, रेखा सिंगल, सावित्री यादव, अमरलाल मंगवाना आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।