किसानो को राज्य सरकार द्वारा नये वर्ष का तोहफा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना जारी

0
159

संवाददाता भीलवाड़ा। सहकारी भूमि विकास बैंक सचिव रेनु एस. अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानो की काफी समय से की जा रही दीर्घकालीन ऋणों पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना वर्ष 2020-21 की मांग को पुरा किया है। नये वर्ष पर तोहफे के रूप में योजना कोविड-19 से प्रभावित किसानो के लिए वरदान स्वरूप सिद्ध होगी। राज्य सरकार द्वारा जारी 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना पर खुशी व्यक्त करते राज्य सरकार द्वारा सहकारी भूमि विकास बैंकों के ऋणी कृषको को इस वर्ष की मांग पर देय 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ 31 मार्च तक किश्त जमा कराने वाले कृषको को दिये जाने का निर्देश दिया गया है।
भीलवाडा सहकारी भूमि विकास बैंक की सभी शाखाओ मे कृषि ऋण की इस वर्ष की किश्त पर यह लाभ ऋणी कृषक को किश्त जमा के समय ही दे कर छुट राशि का उल्लेख रसीद में किया जा रहा है ताकि कृषक को छुट राशि की पूर्ण जानकारी मिल जाये। कृषि ऋण खाते अवधिपार चल रहे है यदि उनमे अवधिपार राशि के साथ इस वर्ष की किश्त भी जमा करा दी जाती है, तो ऐसे ऋणी को भी 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान का लाभ दिया जा रहा है।
बैंक का फील्ड स्टाफ सभी कृषको से व्यक्तिगत संपर्क कर रहा है, लेकिन कृषक स्वयं भी बैंक शाखा मे आकर अपना ऋण खाता समझ सकते है, तथा जमा कराई जाने वाली राशि तथा उसमे से छुट राशि की जानकारी लेकर 31 मार्च तक राशि जमा करा सकते है, लेकिन माह मार्च के अन्त में अधिक संख्या में जमा कर्ताओ के कारण होने वाली संख्या को देखते हुए यथा शीघ्र राशि जमा कराकर छूट का लाभ लेना सुविधाजनक रहेगा।
बैंक सचिव ने यह भी बताया कि बैंक द्वारा 1 अप्रैल 2014 से वितरित कृषि ऋणों पर एवं 31 मार्च 2021 तक जो ऋण वितरण दिया जा रहा है उन कृषी ऋणों पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान देय है। अकृषि ऋण धारक अपना पूर्व ऋण चुका कर कृषि ऋण प्राप्त कर सकते है। बैंक के पास ऋण वितरण हेतु पर्याप्त लक्ष्य एवं फण्डस उपलब्ध है, इसलिए 31 मार्च तक शीघ्र ऋण उपलब्ध हो सकेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now