नये अखण्ड पाठों के प्रकाश करवाये गये

0
167
हनुमानगढ़। जंक्शन के गुरूद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह में सालाना शहीदी समागम के तहत नये अखण्ड पाठों के प्रकाश करवाये गये। गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के मुख्य सेवादार जरनैल सिंह मुत्ती व मास्टर सुरेन्द्र सिंह जी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष सालाना शहीदी समागम बड़ी श्रद्धा भावना के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी से 26 फरवरी तक श्री अखंड पाठ साहिब की लडी चलेगी मुख्य समागम 26 फरवरी का होगा आगे उन्होने बताया कि 9 फरवरी से 23 फरवरी तक अमृत वेले प्रभात फेरी निकाली जायेगी जिसके तहत रोजाना सुबह श्रद्धालु गली गली वाहेगुरू नाम का सिमरन करेगे। 24 फरवरी को विशाल नगरकीर्तन गुरूद्वारा साहिब से आरम्भ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गाे से होता हुआ शाम को गुरूद्वारा साहिब में समपन्न होगा व 26 फरवरी को श्रीअखण्ड पाठों के भोग के पश्चात खुले दीवान सजाये जायेगे व विशाल समागम होगा जिसमें गुणी ज्ञानी पहुचकर गुरूवाणी का बखान करेगे। गुरू का लंगर अटूट बरतेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।