New Delhi Railway Station: ऐसे हुआ था न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसा, RPF की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

99

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी को हुए भीषण हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दर्जनों यात्री घायल हुए थे। अब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस भगदड़ के पीछे की वजहों का खुलासा किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने के अनाउंसमेंट से यह अफरातफरी मची, जिससे हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा?
RPF ने 16 फरवरी को दिल्ली जोन को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया कि 15 फरवरी की रात 8:45 बजे अनाउंसमेंट किया गया कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी। लेकिन कुछ ही देर बाद दूसरी घोषणा हुई, जिसमें बताया गया कि ट्रेन अब प्लेटफॉर्म नंबर 16 से चलेगी। हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

इस दौरान स्टेशन पर पहले से ही तीन ट्रेनें मौजूद थीं – मगध एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म नंबर 14), उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (प्लेटफॉर्म नंबर 15) और प्रयागराज एक्सप्रेस। इन ट्रेनों के यात्रियों की भारी भीड़ पहले से ही प्लेटफॉर्म पर थी। जब कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा हुई, तो यात्री तेजी से फुटओवर ब्रिज (FOB) नंबर 2 और 3 की ओर भागने लगे।

ये भी पढ़ें: Toronto Delta Crash: टोरंटो में प्लेन क्रैश के बाद उल्टे लटके पैसेंजर्स, देखिए VIDEO

ये भी पढ़ें: Female Condom: फीमेल कंडोम को कितनी बार इस्तेमाल करें? जानें इसके बारें में सबकुछ

फुटओवर ब्रिज पर फंसे यात्री, मच गई भगदड़

  • फुटओवर ब्रिज पर पहले से ही भारी संख्या में यात्री मौजूद थे।
  • प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद कई यात्री ऊपर चढ़ने लगे, जबकि कुछ नीचे उतर रहे थे।
  • भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा।
  • इसी दौरान कुछ यात्री फिसलकर गिर पड़े, जिससे भगदड़ मच गई।

18 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल
इस भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

रेलवे प्रशासन की बड़ी चूक?
RPF की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि स्टेशन पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए थे। अचानक प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा ने स्थिति को और खराब कर दिया।

रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश
रेल मंत्री ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे प्रशासन से जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।