अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध विरोधी संस्था ने की नई नियुक्तियां

163

संगरिया । इंटरनेशनल ह्यमैन राईटस एंड एंटी क्राईम आर्गनाइजेशन की बैठक डेरा बाबा कमलदेव ट्रस्ट संगरिया में संत बाबा कमलदेव जी के सानिध्य और संत स्वामी जगतार नुकेरा रास्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में सम्पन्न हुई। इस मौके पर इलाके की समाज सेवी महिलाओं व बालिकाओं ने भाग लिया। शीतला माता धाम नुकेरा द्वारा संचालित एन जी ओ में आज लगभग बीस बेरोजगार लडकियों को इस संस्था के प्रचार प्रसार करने के लिए नियुक्त किया गया इन नव नियुक्त लड़कियों ने इस संस्था की सेवा और पद्धति की सराहना करते हुए जी जान से अपने कार्य श्रेत्र में धमाल मचाने का विश्वाश दिलाया। संत बाबा कमलदेव जी ने अपने प्रवचनों में संस्था से जुड़ने वाले प्रतिभागियों को कामयाबी के गुर बताऐ व अपना आशीर्वाद दिया। बाबा कमलदेव जी ने कहा की कोई कार्य मुश्किल नहीं होता जरूरत है उसे पूरी लगन से करने की।
इस मौके पर रास्ट्रीय अध्यक्ष जगतार नुकेरा सहित सरदार काला सिंह, सिंह सिक्योरिटी श्री गंगानगर के मैनैजिंग डायरेक्टर मनजीत सिंह रंधावा, समाजसेवी मनजीत कौर सिरसा, रेणु शर्मा, सुप्रसिद्ध पंजाबी गायक जगजीत जग्गी, विनोद कुमार सोनी संगरिया,रीना संतपुरा, कोमल बिश्नोई मालारामपुरा, सुखप्रीत हिम्मत पुरा, सुमन कुमारी, सुशीला चौहान, पूजा कुमारी, बवनदीप कौर,,गुरवीर मोरजंड, आदी शामिल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।