विद्यालय में नव प्रवेश का कार्यक्रम का आयोजन किया गया

0
174

हनुमानगढ़ । सेठ राधा किशन बिहानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुमानगढ़ टाउन में नव प्रवेश का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय कि प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा ने बच्चों को पढ़ने के प्रति जागरूक करने व परीक्षा में सफलता का सूत्र बताया गया, साथ ही शक्ति दिवस के तहत मंगलवार को नीली और गुलाबी आयरन की गोली बच्चों को खिलाई गई। छात्राओं को खून की कमी से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया गया। इस के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत गत वर्ष की छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रभारी श्रीमती रचना गोदारा, श्रीमती तरूणा स्वामी व श्रीमती पुष्पा शर्मा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से बताया गया। तथा नशा मुक्त व प्लास्टिक मुक्त हनुमानगढ़ रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली विद्यालय से आरम्भ होकर विभिन्न वार्ड कि गलीयो में होती हुई नशा मुक्त व प्लास्टिक मुक्त हनुमानगढ़ के नारे लगाती राष्ट्रीय स्वयसेविकाओ ने लोगो को जागरूक किया । इस दौरान विद्यालय स्टाफ रजनी जैन, पूजा गोयल, चेतना आर्य, मीत ढीलों, लक्ष्मी मीणा, उग्रसेन, सुरेंद्र बेनीवाल, वीरेंद्र कुमार, शशिकांत शर्मा आदि और अन्य स्टाफ के सदस्य भी उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।