नव शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ वैदिक हवन के साथ

29

हनुमानगढ़। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, हनुमानगढ़ टाउन में नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ वैदिक हवन और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर वैदिक प्रवक्ता श्री दीपक शास्त्री जी के मार्गदर्शन में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों और समस्त शिक्षकों ने अग्निदेव को साक्षी मानकर यज्ञाहुति प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परमजीत कुमार ने की। इस अवसर पर आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्त्री समिति, नई दिल्ली के प्रधान आर्य रत्न डॉ० पूनम सूरी जी के आशीर्वाद एवं डीएवी पब्लिक स्कूल (सी.एम.सी) के निदेशक डॉ वी०के० चोपड़ा के दिशा-निर्देश में यह आयोजन किया गया। अध्यक्ष रमेश कुमार लिखा जी के स्नेहिल मार्गदर्शन, क्षेत्रीय संरक्षिका डॉ० सरिता रंजन गौतम एवं विद्यालय प्रबंधक श्री ए० के० शर्मा के सक्षम नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हवन के उपरांत प्रधानाचार्य परमजीत कुमार ने नव नामांकित विद्यार्थियों और उच्च कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले बच्चों का तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय के संगीत शिक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने अपने मधुर भजनों से कार्यक्रम में आध्यात्मिक समा बांध दिया। अपने संबोधन में प्रधानाचार्य श्री परमजीत कुमार ने शिक्षकों से विद्यार्थियों के समुचित एवं सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि डीएवी संस्था शिक्षा, चरित्र निर्माण और संस्कारों का मंदिर है। जिस प्रकार यज्ञ की प्रत्येक समिधा में अग्नि छिपी होती है और उसे प्रज्वलित करने की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार प्रत्येक विद्यार्थी में भी अपार योग्यता और प्रतिभा होती है, जिसे सही मार्गदर्शन से निखारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नए सत्र में सभी को नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ना होगा, तभी लक्ष्य की प्राप्ति सहजता से संभव हो सकेगी। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री गिरधारी लाल गोयल, श्री रवि माथुर, श्री वीरेंद्र चावला, श्री मयंक कौशिक, श्रीमती रेणु, श्रीमती लक्ष्मी गोयल, श्रीमती रेखा प्रेम जानी, श्रीमती रचना सैनी, श्री प्रेम मिड्ढा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। समारोह का समापन विद्यालय प्रांगण में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।