मांडलगढ़- सारण का खेडा बहुचर्चित जहरीली शराब प्रकरण में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। उक्त मामले में आरोपित 20 वर्षीय विनोद कंजर ने रंजिश के चलते काका गुल्ला कंजर को रास्ते से हटाने की सोची। विनोद ने शराब की बोतल में कीटनाशक मिलाया था। जिसे मृतक गुल्ला कंजर ने शराब पीते समय कड़वी लगने पर घर में पड़ी हुई जरीकेन मेंअन्य शराब में मिला दिया ।उस शराब को गुल्ला कंजर ने अन्य गांव के व्यक्तियों को बेची। ओर आरोपी की मां पप्पूडी व काका गुल्ला कंजर ने भी पी ली। जहरीली हुई शराब पीने से गुल्ला कंजर समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई थी ।ओर 4 जने गम्भीर बीमार पड़ गए थे।
जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस विकास शर्मा ने एसपी ऑफिस भीलवाड़ा पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए उक्त प्रकरण का खुलासा किया हैं।बताया कि पारिवारिक रंजिश के चलते ही विनोद कंजर द्वारा यह षडयंत्र रचा गया एवं महुआ स्थित एक कृषि दवाइंयों की दुकान से उक्त कीटनाशक आरोपित विनोद कंजर ने खरीदा था । पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच करने के बाद पाया कि मामला शराब में जहर मिलाने का है।आरोपी विनोद कंजर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया हैं।
पुलिस द्वारा गठित टीम के सदस्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ,आरपीएस राहुल जोशी, आरपीएस सज्जन सिंह ,सीआई नेमीचंद चौधरी ,हेड कांस्टेबल नाथू सिंह, सहीराम, सुरेंद्र सिंह ,चंद्रवीर सिंह आदि टीम में शामिल थे। उक्त प्रकरण का खुलासा होने पर पुलिस अधीक्षक ओर मांडलगढ़ थाना पुलिस का सारण का खेडा ओर आसपास गांवों के लोगों ने आभार जताया हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।