समाज के रत्न थे नेमीचंद जांगिड़-मांगेराम सुथार

0
579
-अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़ की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
हनुमानगढ़। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़ की कोरोना महामारी के दौरान हुए आकस्मिक निधन पर समाज के लोगों द्वारा बुधवार को पूरे राजस्थान में श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। बुधवार को जांगिड़ धर्मशाला हनुमानगढ़ जंक्शन  में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी समाज के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष नेमीचंद जांगिड़ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई व दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मिक शांति की कामना की। समिति प्रवक्ता रामनिवास मांडण ने नेमीचंद जांगिड़ का जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा कोरोना काल में किये गये समाजसेवा के अविस्मरणीय कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाज समिति के अध्यक्ष मांगेराम सुथार ने कहा कि नेमीचंद जांगिड़ समाज रत्न थे। उनके द्वारा पूरे समाज को एक माला में जोड़कर समाज को आगे बढ़ाया जा रहा था। ज्ञात रहे कि सितम्बर 2020 में हुए चुनावों में नेमीचंद जांगिड़ भारी मतों से जीतकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे। गांधी धाम गुजरात में 5 जुलाई 2021 को कोरोना से जंग हारते हुए इनका देहांत हो गया। नेमीचंद जांगिड़ को खोना समाज के लिये बेशकीमती रत्न खोने के समान है। उन्होंने कोरोनाकाल में हजारों जरूरतमंदों परिवारों को सहयोग किया था। नेमीचंद जांगिड़ का समृद्ध व संपन्न समाज का सपना था और उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि तभी मिलेगी जब हम उनके स्वप्न को अपना स्वप्न मानकर समाज में कार्य करेंगे और समाज को एकजुट बनाये रखेगे। इस मौके पर अखिल भारतीय जांगिड़  ब्राह्मण महासभा के  अध्यक्ष मांगेराम सुथार, जांगिड़- सुथार समाज शिक्षा समिति के अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा, जांगिड़ सुथार समाज समिति हनुमानगढ़ के पूर्व अध्यक्ष हरिराम मायल,पूर्व अध्यक्ष  रूली राम धामू, बेगराज खाती, राधेराम छडि़या, प्रहलादराय जांगिड़, धनराज जांगिड़, महावीर प्रसाद देमण, परमानाराम सुथार, गोपीराम नागल, बृजलाल माकड़, राजेन्द्र जालवाल सहित समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।