भीलवाड़ा: ईरान की तर्ज पर भारत में भी नेकी की दीवार बनाई जा रही है। जहां आप जरूरत का समान ले सकते है और दे सकते है। जी हां इस नेकी की दीवार की टैग लाइन भी ये ही है कि.. अगर आपके पास ज्यादा हो तो छोड़ जाए, नहीं हो तो ले जाए। इसकी शुरूवात अब तक खड़वा, झाबुआ, हरदा में की गई है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नेकी दीवार भीलवाड़ा में भी बनाई गई।
भीलवाड़ा नगर विकास न्यास की। न्यास के अनुसार यह तो सिर्फ शुरुआत है। आगे लोगों के सम्मिलित प्रयासों से इसका और अच्छा स्वरूप देखने को मिलेगा। न्यास के सचिव प्रदीप सिंह सांगावत ने बताया कि हमने शहर की आरसी व्यास कॉलोनी के एक पार्क के बाहर स्थानीय लोगों की मदद और ख्यातनाम चित्रकार के.जी. कदम की पेंटिंग से इस ‘नेकी की दीवार’ की शुरुआत की है।
इस दीवार पर नागरिक कपड़े और बर्तन टांग देंगे। जरूरतमंद लोग इन्हें यहां से ले जाकर उनका उपयोग कर सकेंगे। जिससे गरीबों को बिना पैसे कपड़े व बर्तन उपलब्ध हो जाएंगे। सांगावत ने यह भी कहा कि नागरिकों के अच्छे रेस्पॉन्स के देखते अब हम शहर में दस जगहों पर और नेकी की दीवारे बनाएंगे। नेकी की इस दीवारों से शहर की सुंदरता बढऩे के साथ जरूरतमन्दों को कपड़े और बर्तन मिल सकेंगे।