पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम मनाया

0
352

संवाददाता भीलवाड़ा। उप तहसील क्षेत्र पारोली में आज नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के कोटडी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि पारोली आदर्श विद्या मंदिर पारोली में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिकित्सा प्रभारी प्रेम चंद कुमावत विद्या भारती प्रबंधन समिति अध्यक्ष महावीर काबरा ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी ने वैश्विक महामारी कोरोना 19 के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए समय पर कॉविड का टीकाकरण करवाने एवं दूसरों को प्रेरित करने के लिए जानकारी दी तथा चिकित्सा विभाग के द्वारा चलाए जा रहे विविध विकल्पों की जानकारी दी।स्थानीय व्यवसाय महावीर काबरा ने युवाओं को इंजीनियरिंग क्षेत्र कृषि विज्ञान क्षेत्र एवं सीए इत्यादि की ओर अपना लक्ष्य बनाकर जीवन में लक्ष्य को पूरा करने की प्रेरणा दी।शिक्षा विभाग संस्कृत अध्यापक विकास जांगिड़ ने विद्यार्थियों का जीवन कैसा होना चाहिए तथा अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक होते हुए नियमित अध्ययन करते हुए सामाजिक, धार्मिक, आध्यात्मिक हर दृष्टिकोण से अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश पाराशर ने समाज में व्याप्त बुराइयों को दृष्टि रखते हुए युवाओं से अपील करते हुए कहा कि समाज में दहेज प्रथा ,मृत्यु भोज, विवाह समारोह में आधुनिक प्रचलन प्री वेडिंग आदि बुराइयो को दूर करने में युवाओं की बहुत ही अग्रणी भूमिका रहती है। और युवाओं द्वारा ही इन सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सकता है।अध्यापक कैलाश मीणा ने विद्यार्थियों को संगठन में रहकर कार्य करने तथा लक्ष्य के प्रति जागरूक रहते हुए लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा दी, मीणा ने स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर मे 1320 रुपए एवं श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति पारोली को 1310 रुपए सहयोग प्रदान किया साथ ही, रोपा से आए हुए पत्रकार अजीज भाटी ने युवाओं को प्रेरित किया तथा सोशल मीडिया पर अनावश्यक समाचार न डालकर विवाद से बचने के लिए प्रेरणा दी एवं स्थानीय विद्यालय को 1100 ₹ का विद्यालय विकास हेतु सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।