नेहरु युवा केन्द्र स्वयंसेवकों ने वाहनों पर पोस्टर चिपकाये

0
391

संवाददाता भीलवाड़ा। नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वशासी संस्था से जिला युवा समन्वयक सुमित यादव के निर्देशन में युवा स्वयं सेवक, जिला प्रशासन भीलवाड़ा के कोरोना जागरूकता और मास्क के लिए रोको टोको अभियान में जुड़कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं। युवा स्वयंसेवक दिनेश कुमार धाकड़ ने बताया कि मंगलवार को उनके द्वारा चलाए गए अभियान में युवा स्वयंसेवक एवं विभिन्न पदाधिकारियों के साथ मिलकर उनकी टीम द्वारा गेस्ट हाउस, रोडवेज बस स्टैंड एवं लव गार्डन में वाहनों पर स्टीकर चिपका कर एवं जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान एनसीसी पदाधिकारी एवं नेहरू केंद्र युवा के स्वयंसेवक शंभू लाल जाट, राजू लोहार आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।