शाहपुरा की नेहा निर्वाण को मिला गार्गी पुरूस्कार।

0
212

संवाददाता भीलवाड़ा। बसंत पंचमी के अवसर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।समाज सेवी जयंत जीनगर ने बताया कि नेहा समाज की होनाहर छात्रा है। नेहा ने 10 वीं कक्षा में 96.33 पर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न वर्ग की 30 छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
शहर की सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली विभिन्न वर्ग की 30 छात्राओं को पुरस्कार वितरण पूर्व मंत्री, माण्डल विधायक रामलाल जाट, जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मा राम चौधरी और नगर परिषद पूर्व सभापति ओम नारायणीवाल ने किए. इस दौरान बालिकाओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।