पेयजल, बिजली, चिकित्सा जैसी मूलभूत सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही: ज़िला कलेक्टर

0
86

महावीर मीणा- शाहपुरा । जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पानी, बिजली और चिकित्सा जैसी आवश्यक सेवाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें और समस्याओं का भी शीघ्र निस्तारण करें।जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जहाजपुर पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई । बैठक में शेखावत ने यह बात कही। बिजली, पेयजल, चिकित्सा की संपर्क पोर्टल सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।प्रत्येक व्यक्ति तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना करें सुनिश्चित
बैठक में ज़िला कलेक्टर शेखावत ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित करें और पेयजल नहीं मिलने, दूषित होने अथवा कम मात्रा में पानी आने वाली समस्त शिकायतों का तुरंत समाधान करें। सभी जगह सही दबाव के साथ पानी पहुंच रहा है इसका ध्यान रखा जाए और गुणवत्ता के सैंपल लिए जाए। कहीं कोई पाइपलाइन से लीकेज हो रहा है तो तत्काल रिपेयर किया जाए। इसी तरह रिजिडुअल क्लोरीन टेस्ट सहित अवैध कनेक्शन एवं बूस्टर के खिलाफ सुधारात्मक कार्रवाई की जाए। पेयजल के समय जो लीकेज नजर आए उन्हें रिपेयर किया जाए। जल वितरण एवं गुणवत्ता संबंधी समस्याओं का निराकरण कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।