paris olympics 2024: नीरज चोपड़ा फाइनल में, रेसलर विनेश सेमीफाइनल में, हॉकी मैच आज भारत के लिए बेहद खास

0
372

पेरिस ओलिंपिक के 11वें दिन भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। नीरज मंगलवार को जेवलिन थ्रो के क्वालिफाइंग राउंड में उतरे। उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका। यह नीरज का सीजन बेस्ट थ्रो था।

नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। 140 करोड़ से ज्यादा भारतीय फैंस नीरज से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए बैठे हैं। अगर वे गोल्ड जीत लेते हैं, तो ऐसा करने वाले दुनिया के 5वें जेवलिन थ्रोअर बन जाएंगे।

अब तक एरिक लेमिंग ( स्वीडन 1908 और 1912), जोन्नी माइरा ( फिनलैंड 1920 और 1924), चोपड़ा के आदर्श जान जेलेंजी ( चेक गणराज्य 1992 और 1996 ) और आंद्रियास टी ( नॉर्वे 2004 और 2008 ) ही लगातार दो ओलिंपिक गोल्ड जीत सके हैं।

 

बता दें, अबतक ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने इस साल 3 टूर्नामेंट ही खेले हैं और तीनों में मेडल जीते हैं। उन्होंने इस साल दोहा डायमंड लीग में सिल्वर, नेशनल फेडरेशन कप में गोल्ड और पावो नूरमी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं।

विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 और 2020 टोक्यो ओलिंपिक की चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। यह विनेश का पहला मैच था और उसी मे उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मैच जीतने के बाद विनेश भावुक हो गईं।

भारत-जर्मनी हॉकी सेमीफाइनल आज 10:30 बजे से
पेरिस ओलिंपिक में भारत और जर्मनी के बीच मेंस हॉकी का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच रात 10:30 से शुरू होगा। भारतीय टीम जीती तो 44 साल बाद ओलिंपिक हॉकी के फाइनल में पहुंचेगी। इंडिया ने आखिरी फाइनल 1980 के मॉस्को ओलिंपिक में खेला था।

 

सभी की नजरें कप्तान हरमनप्रीत की ओर रहेंगी, जो इस ओलिंपिक में टॉप स्कोरर हैं। भारतीय हॉकी में हरमनप्रीत सरपंच के नाम से मशहूर हैं। इसके बाद भारत की दीवार यानी गोलकीपर श्रीजेस से भी पूरी उम्मीदें हैं। जिन्होंने क्वार्टरफाइनल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ 11 पेनल्टी कॉर्नर सेव किए थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।