हनुमानगढ़। ठण्डी छांव सेवा समिति की ओर से जरूरतमंद परिवारों की 3 बेटियों की शादी में सहयोगस्वरूप जरूरत का सामान भेंट किया गया। कार्यक्रम का आयोजन हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन स्थित ठण्डी छांव सेवा समिति के चाइल्ड हैल्प डेस्क (केयर) कार्यालय में हुआ। इस मौके पर अतिथियों के रूप में बर्तन यूनियन अध्यक्ष वेद भूषण, किरयाना एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक व्यास आदि ने रोजमर्रा में घरेलू उपयोग का सामान तीनों बेटियों के परिजनों को सौंपा। अतिथियों ने समिति की ओर से सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यां की सराहना करते हुए यह पहल अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी। इस मौके पर ठंडी छाव प्रवक्ता पूजा रानी ने बताया कि ठण्डी छांव सेवा समिति की ओर से विगत करीब 13 सालों से सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए जा रहे हैं। जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग किया जाता है। जरूरतमंद परिवारों की बेटियों के लिए शिक्षा की व्यवस्था करना, समय-समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाना, निराश्रित बुजुर्गों के लिए दवाइयों की व्यवस्था करना , पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाना , रेलवे स्टेशन पर व ट्रेनों में मिलने वाले गुमशुदा बच्चों एवं महिलाओं की देखभाल करना। इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह , वाणिज्य निरीक्षक विजय कुमार, स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा,विक्रम सिंह बुमरा, खालिद रजा उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।